क्रिकेट टूर्नामेंट का क्या गया आयोजन शिवपुर मुखिया प्रतिनिधी ने फीता काट कर किया सुभारंभ Kandi

कॉसको बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का क्या गया आयोजन शिवपुर मुखिया प्रतिनिधी ने फीता काट कर किया सुभारंभ
फोटो-क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते मुखिया प्रतिनिधि।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -प्रखंड जे शिवपुर पंचायत अंतर्गत प्रावि हरिजन टोला अधौरा के खेल मैदान पर मंगलवार को कॉसको बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।शिवपुर पंचायत मुखिया सोनी देवी के प्रतिनिधि अरुण राम ने फीता काटकर किए।नवयुवक क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए।पहला मैच खुटहेरिया व बहेरा टीम के बीच खेला गया।निर्धारित 10 ओवर के इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए खुटहेरिया की टीम 91 रन बनायी थी।जवाबी पारी खेलने उतरी बहेरा की टीम 60 रन ही बना सकी।इस तरह खुटहेरिया की टीम 31 रन से विजयी रही।दूसरा मैच पलामू जिला के भजनिया बनाम नवडीहवा टीम के बीच खेला गया।जिसमें भजनिया की टीम तीन रन से विजयी रही।पहले बैटिंग करते हुए भजनियाँ की टीम 10 ओवर में  97 रन बनाई थी।जबकि नवडीहवा की टीम 94 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।अंपायर के रूप में छोटेलाल व अक्षय कुमार थे।मौके पर इसराइल अंसारी,नंद कुमार राम,उमेश साह,सुदर्शन राम,राम ध्यान राम,नीतीश कुमार,अजय यादव,धर्मेन्द्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi