वज्रपात होने से बनकट गांव में
पांच गाएं व एक बछड़ा की मौत
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पंचायत के बनकट गांव में वज्रपात होने से सीताराम चौधरी की पांच गाएं व एक बछड़ा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना मंगलवार की रात तकरीबन 11 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम चौधरी अत्यंत निर्धन परिवार से है। वह भूमिहीन है। जिस कारण सोन नदी में लगाए झोपड़ी में मवेशियों को रखता है। रात में बेमौसम बरसती बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जबकि वज्रपात भी हुआ, जिससे पांच गाएं व एक बछड़े की मौत हो गई। जिसमें तीन दुधारू, दो गर्भवती गाय व एक बछड़ा शामिल है। इस प्रकार निर्धन सीताराम चौधरी को लगभग 1 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने चिंतित भुक्तभोगी को आश्वाशन देते हुए धैर्य बंधवाया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से वरीय पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए भुक्तभोगी को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को गाय शेड देने की मांग की है।
बता दें कि तीन दिनों से लगातार रिमझिम-रिमझिम हो रही बारिश से जन-जीवन तबाह सी हो गई है। घर से लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं माल-मवेशियों का भी जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कड़कती ठंढ में मवेशियों को रखने में उनके मालिकों को काफी दिक्कत हो रही है। यदि गाय शेड लोगों को मिलता तो ठंढ व बारिश की समस्या से मवेशियों को निजात मिलता। प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में खुले आसमान में मवेशियों को बंधा हुआ देखा जा सकता है। एक तो ठंढ ऊपर से बारिश, ऐसा मानो जैसे मवेशियों को संकट आ घेरा है। पालतू पशु कुचक्र में फंसे हैं। वरीय पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रखण्ड के सभी पंचायतों में अधिक से अधिक गरीबों को गाय शेड दिया जाना चाहिए। जबकि सरसों, अरहर, चना आदि फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है।