मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न Kandi

प्रखंड में संचालित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखंड में संचालित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न हो गया।तीन परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा में 893 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दो परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट के परीक्षा में 430 विद्यार्थी परीक्षा लिखे।शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज सेंटर पर मैट्रिक के 457 विद्यार्थी परीक्षा लिखे जबकि तीन अनुपस्थित थे।जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर 170 छात्र छात्राएं तथा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला परीक्षा केंद्र पर 266 विद्यार्थी परीक्षा लिखे तथा एक अनुपस्थित रहे।इंटरमीडिएट के लिए जमा दो हाई स्कूल कांडी सेंटर पर 286 उपस्थित थे व चार अनुपस्थित थे।लमारी कला सेंटर पर 144 उपस्थित थे व  चार अनुपस्थित थे।केन्द्राधिक्षिका विद्यानी बाखला ,निरपेन्द्र कुमार सिंह व आशुतोष मिश्रा ने शांतिपूर्ण परीक्षा सम्प्पन्न कराने के लिए शामिल सभी वीक्षक , पुलिस प्रशासन व दंडाधिकारी व सभी विद्यार्थी को धन्यवाद दिए हैं।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi