लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं व चोरियों से स्कूल चलाना हुआ मुश्किल, ग्रामीण चिंतित Kandi

लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं व चोरियों से स्कूल चलाना हुआ मुश्किल, ग्रामीण चिंतित
फोटो : इसी जगह दीवार तोड़कर घुसे चोर। 
फोटो : इसी आलमारी से की चोरी। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी इलाके के लोगों को एक यक्ष प्रश्न परेशान कर रहा है कि आखिर कैसे पढ़ें इन 30-40 गांव के बच्चे बच्चियां। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण सुचारू रूप से पढ़ाई लिखाई असंभव हो गया है। कांडी प्रखंड के गरदाहा हाईस्कूल में लगातार असामाजिक तत्वों व चोरों का दुष्कृत्य जारी है।17 फरवरी की रात स्कूल के भवन की दीवार तोड़ डाली गई। इसके बाद रनिंग वाटर के अंडर ग्राउंड पाइप को तोड़कर फेंक दिया गया। ठीक दसवें दिन 26 फरवरी की रात में पुन: दूसरी जगह दीवार व एक खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे अपराधियों ने शिक्षक सदन का ताला तोड़कर बायोमेट्रिक हाजिरी का टैब व मंत्रा, 4 फुटबॉल, 4 वॉलीबॉल, 4 सेट क्रिकेट का बैट बॉल, 4 सेट बैडमिंटन, 2 सेट नेट, 5 सेट चेस सहित कई खेल सामग्री चोरी कर ली। हाजिरी बही को लाल पेन से क्रॉस कर दिया गया। यहां पहले भी दो दो बार आईसीटी कंप्यूटर क्लास का दरवाजा तोड़कर कंप्यूटर व उसके उपकरणों की चोरी की जा चुकी है। तभी से कंप्यूटर की पढ़ाई बंद हो गई। ताला तोड़ने की घटना तो कई बार घट चुकी है। आखिर क्या चाहते हैं लोग? यह लाख टके का विचारणीय प्रश्न है। प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने भवन के क्षतिग्रस्त भागों की मरम्मति करा़ई। मुख्य गेट लगवाया। रनिंग वाटर की व्यवस्था कराई। और भी बहुत कुछ बेहतर करने की उनकी योजना थी। लेकिन करें तो आखिर कैसे करें। दीवार तोड़े जाने को लेकर 18 फरवरी को व चोरी को लेकर 27 फरवरी को कांडी थाना में प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने एफआईआर दर्ज करा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi