पंचायत सचिवालय राणाडीह में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन शिविर का किया गया आयोजन
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: प्रखंड के पंचायत सचिवालय राणाडीह में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।मुखिया ललित बैठा ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में बीस फरवरी से तेईस फरवरी तक पचास बर्ष तक की सभी जाति की महिलाओं व एसी, एसटी समूह के पुरूष तथा साठ वर्ष तक के अन्य वर्गो के पुरूष सदस्यों के लिए पेंशन शिविर आयोजित किया गया।शुक्रवार को आयोजित शिविर में मुखिया ललित बैठा व रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार सहित द्वारा सभी लाभुकों का फार्म जमा लिया गया।चार दिनों तक चले शिविर में समाचार लिखे जाने तक कुल 134 लाभुकों द्वारा फार्म जमा किया गया था। मौके पर पंसस सदस्य प्रतिनिधि अशोक बैठा, स्वयं सेवक चंदन कुमार उपस्थित थे।