एक ट्रैक्टर का बैट्रा,साउंड सिस्टम व बोर मशीन का बैट्रा चोरी कर चोर हुए फरार Kandi

सुंडीपुर गांव से अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात एक ट्रैक्टर का बैट्रा,साउंड सिस्टम व बोर मशीन का बैट्रा चोरी कर हुए फरार,
 फोटो: ट्रैक्टर जिससे गायब बैट्रा व साउंड सिस्टम 

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
 कांडी:थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी उपेंद्र कुमार मेहता के सुंडीपुर गांव स्थित नए घर के समीप खड़े ट्रैक्टर व बोर मशीन से  बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर में लगे बैट्रा,साउंड सिस्टम व बोर मशीन में लगे बैट्रा की चोरी कर ली!
 थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार उपेंद्र मेहता की दोनों गाड़ी ट्रैक्टर व बोर मशीन सुंडीपुर स्थित उनके नए मकान के सामने खड़ी थी!
गुरुवार की सुबह जब उपेंद्र के पिताजी उठे व ट्रैक्टर एवं बोर मशीन को देखा तो दोनों के अंदर लगे बैट्रा व साउंड सिस्टम गायब मिला!
 उपेंद्र मेहता ने चोरी से संबंधित आवेदन गुरुवार को कांडी  थाना को देते हुए थाना प्रभारी से चोरी की घटना के उद्वेदन की गुहार लगाई है!

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जल्द ही छापेमारी कर चोरी की घटना का उद्वेदन किया जाएगा!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa