हाईस्कूल प्रांगण का गलत कामों के लिए उपयोग करने को लेकर दीवार तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बना लिया। Kandi

फोटो : टूटी हुई दीवार। 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : असामाजिक तत्वों ने गरदाहा हाईस्कूल प्रांगण का गलत कामों के लिए उपयोग करने को लेकर दीवार तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बना लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के आम नागरिकों से विद्यालय की सुरक्षा व देखरेख की अपील करते हुए असामाजिक तत्वों पर विद्यालय परिसर का गलत कामों के लिए उपयोग नहीं किए जाने का दबाव बनाने की जरूरत बताई है। मालूम हो कि राजकीयकृत महंत श्री रामचंद्र पुरी उच्च विद्यालय गरदाहा दशकों तक चारों तरफ से खुला रहा है। इस दौरान यह असामाजिक तत्वों के साथ साथ अपराधियों का भी अड्डा बनता रहा है। इस परिसर का नशाखोरी के लिए बरसों तक निर्बाध दुरुपयोग होता रहा है। इस अवधि में अनेकों बार स्कूल में चोरी, ताला तोड़ने, चापाकल उखाड़ने, तोड़ डालने, बारिश में गाय, भैंस, भेंड़, बकरी घुसा देने के साथ साथ दो दो बार कंप्यूटरों व इसके अन्य सामग्री की चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार इन घटनाओं को लेकर थाना में लिखित फरियाद की जाती रही है। इन घटनाओं की जानकारी होने पर वर्तमान प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने विद्यालय  की सुरक्षा को लेकर चारों तरफ से अंदर घुसने की जगहों को बंद करा दिया है। एक जगह बड़ा सा गेट लगवा दिया है। जिससे स्कूल कैंपस का दुरुपयोग करनेवाले असामाजिक तत्वों को परेशानी हो रही है। इसी कारण उन्होंने स्कूल बंद रहने पर दीवार को तोड़कर घुसने का रास्ता खोल दिया है। इस घृणित कार्य को लेकर मीडिया के माध्यम से प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की गई है। एचएम ने कहा कि सोमवार को स्कूल खुलने पर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

Latest News

ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा में स्वतंत्रता दिवस की धूम Garhwa