पूरे धूम धाम से विद्या की देवी माँ सरस्वती की की गई पूजा अर्चना
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड के विभिन्न गांवों व विद्यालयों में बुधवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां पंडित के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। वहीं श्रद्धालुओं व छात्र-छात्राओं की अपार भीड़ लगी थी। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि जहां मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई, उसमें प्राथमिक विद्यालय सबुआं, घटहुआं कला, लमारी कला, खुटहेरिया, लमारी खुर्द, कांडी, पतीला सहित विभिन्न गांवों का नाम शामिल है। मां सरस्वती की जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण गूँजमान हो रहा था। छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर थी।