नेशनल कांग्रेस वर्करस कमिटी के झारखंड प्रदेश सचिव ने प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी: प्रखंड छेत्र अंतर्गत नेशनल कांग्रेस वर्करस कमिटी के झारखंड प्रदेश सचिव गौरीशंकर दुबे ने बृहस्पतिवार को चल रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कांडी प्रखंड छेत्र के आरके हाई स्कूल कांडी, सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी, राजकीय कृत उच्च विद्यालय कांडी तथा हाई स्कूल लमारी कला सहित विभिन्न परिक्षा केंद्रों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया श्री दुबे ने निरीक्षण के दौरान सभी सेंटर के प्रधानाध्यापक को कड़ी निर्देश देते हुए कहा की परिक्छारथी को किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए इस दौरान श्री दुबे सभी बच्चों के उज्वल भाभीस्य का कामना करते हुए कहा की में मैं भगवान से ये कामना करता हूं। की सभी परिक्छारथी अव्वल नंबर से पास होकर अपने गांव घर समाज और अपने स्कूल का नाम रौशन करें श्री दुबे बताते हैं की निरीक्षण के दौरान सभी स्कूल में शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है। और मुझे यकीन ही नहीं पूरा विश्वास है। की ऐसे ही शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा चलती रहेगी।