सभी कोटि के सदस्यों व आम जनों से भाग लेने की किया अपील Kandi

सतबहिनी विकास समिति की विशेष बैठक 15 को

सभी कोटि के सदस्यों व आम जनों से भाग लेने की किया अपील
फोटो : सतबहिनी झरना तीर्थ। 

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी : गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड में कार्यरत मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में आमजनों के द्वारा 24वें मानस महायज्ञ के आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए 15 फरवरी 2024 गुरुवार को सुबह 11 बजे एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। सूचना जारी करते हुए समिति के सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने कहा कि यह बैठक सतबहिनी झरना तीर्थ के कार्यालय प्रांगण में होगी। बैठक में महायज्ञ के निर्विघ्न तथा सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही महायज्ञ के अनेक कार्यों का सदस्यों के बीच विभाजन किया जाएगा। जिसका एकल या सामुहिक रूप से निष्पादन किया जा सके। बैठक में समिति के सभी कोटि के सदस्यों यथा विशिष्ट स्थायी सदस्य, स्थायी सदस्य व सामान्य सदस्य के साथ साथ आमजनों से भी निश्चित रूप से भाग लेने की अपील की गयी है। सभी लोग बैठक में निश्चित रूप से समय पर भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi