नारायणपुर निवासी सीता कुमारी परीक्षा लिखने आने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई घायल
फोटो-परीक्षा लिखती दुर्घटना में घायल छात्रा।
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड के उच्च विद्यालय खरौंधा की वर्ग दस की छात्रा व नारायणपुर की निवासी सीता कुमारी परीक्षा लिखने कांडी आने के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गयी।वह अपने घर से कांडी हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा लिखने अपने भाई अजीत कुमार के साथ जाने के दौरान कन्या उच्च विद्यालय के पास एक मोटरसाइकल सवार व्यक्ति ने सामने से टक्कर मार दी जिसके बाद सीता कुमारी के दाएं पैर में चोट आई है । दुर्घटना के बाद छात्रा को कांडी अस्पताल में इलाज करवाया गया। छात्रा के पैर में दो टाका लगाया गया। फिलहाल छात्रा ठीक है और खतरे से बाहर है।
कांडी हाई स्कूल सेंटर की केन्द्राधिक्षिका विद्यानी बाखला ने हाई स्कूल खरौंधा के प्रधानाध्यापक से बात की और उसके परिजनों के द्वारा घायल छात्रा को सेंटर पर ला कर उसको परीक्षा हॉल तक पहुंचाया गया जिसके बाद छात्रा विद्यालय के निगरानी में परीक्षा लिख रही है।