अबुआ आवास की सूची से अपने माता का नाम हटाने के लिए दिया आवेदन, Kandi

फोटो-बीडीओ को आवेदन देते बीडीसी सदस्य।
कांडी -प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत के उत्तरी क्षेत्र के बीडीसी अभिनंदन शर्मा ने गुरुवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह को आवेदन देकर अबुआ आवास की सूची से अपने माता का नाम हटाने के लिए कहा है।बीडीओ को दिए आवेदन में बीडीसी ने कहा है कि अबुआ आवास की लाभुकों की सूची में मेरी माँ निर्जला देवी पति अरविंद शर्मा  का नाम है।मैं पंचायत के उत्तरी क्षेत्र का पंचायत समिति सदस्य हूँ मैं अबुआ आवास आवंटन की अहर्ता को पूरा नही करता हूँ ।साथ ही मैं सरकार का अंग भी हूँ।अबुआ आवास की सूची से मेरी माता जी की नाम को हटाकर किसी जरूरत मंद  योग्य लाभुकों का नाम को शामिल किया जाए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa