A I S M J W एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने मुख्यमंत्री व राजपाल के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
अनुप सिंह की रिपोर्ट
मझिआंव-बरडीहा प्रखंड के पत्रकारों द्वारा ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद मौत की सीआईडी जांच की मांग करते हुए 6 सुत्रि मांग पत्र झारखंड मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें निवेदन पूर्वक आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि राज्य में पत्रकार हित में यह बहुत दुखद स्थिति बनी है कि झारखंड के पत्रकार साथियों को आज तक कोई भी सुविधा तो नहीं मिल रही है। इसके बावजूद भी सीमित संसाधनों के साथ राज्य के पत्रकार लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सच के खिलाफ लिखने के लिए अब तो पत्रकारों की जान भी खतरे में पड़ रही है।
ताजा मामला 11 फरवरी दिन रविवार को लातेहार से संज्ञान में आया है जहां संगठन को पत्रकार साथियों ने जो जानकारी दी है वह बेहद दुखद है। जैसा कि बताया गया है कि 11 फरवरी को लातेहार में संगठन के पलामू प्रमंडल के प्रभारी और राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ अजय सिन्हा कल रेलवे ट्रैक के किनारे छठी छत अवस्था में मिला है। इस संदेहास्पद घटना की कड़ी निंदा करते हुए मझिआंव-बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार ए आई एस एम जे डब्ल्यू ए के वैनर तले अखिलेश ठाकुर, विनय कुमार, उपेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश मेहता, चंदन मेहता, जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम जयसवाल, जिला महासचिव अमित कुमार मेहता हम सभी लोग सीआईडी जांच की मांग करते हैं। इसके साथ पत्रकार अजय सिन्हा की किन लोगों से दुश्मनी थी ? वर्ष 2023-24 में अजय सिन्हा ने किन-किन मुद्दों पर बेबाकी से खबरें लिखी थी ? क्या अजय सिन्हा को किसी ने धमकी या किसी तरह का प्रलोभन दिया था ? 11 फरवरी 2024 को अजय सिन्हा रेलवे ट्रैक तक कैसे और क्यों पहुंचे ? अजय सिन्हा की मौत की सूचना सबसे पहले किसने और किसको दी ? अजय सिन्हा के आश्रित पत्नी को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए। अतः निवेदन है कि राज्य सरकार शीघ्र इस गंभीर विषय पर ठोस कार्रवाई करें क्योंकि इस संदेहास्पद मौत को लेकर पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। साथ ही संगठन के बैनर तले प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम जयसवाल जिला महासचिव अमित कुमार मेहता के द्वारा गढ़वा जिला उपयुक्त को एवं चंदन मेहता एवं सुशील कुमार यादव द्वारा सभी बिंदुओं पर मांग करते हुए मुख्यमंत्री एवं महामहिम राजपाल के नाम बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया है। इधर अजय सिन्हा की हत्या को लेकर अखिलेश ठाकुर, उपेंद्र कुमार, विनय कुमार सहित सभी पत्रकारों ने कहा कि इस तरह से झारखंड राज्य में पत्रकारों पर हमला बहुत ही निंदनीय है। कहा की पत्रकार निस्वार्थ भाव से काम करते आ रहे हैं और करते रहेंगे। अजय सिन्हा सहित अन्य पत्रकार के परिजनों को न्याय नहीं मिलता है तो संघ के बैनर तले हम सब न्याय दिलाने का काम करेंगे। साथ ही सारे पत्रकार सोमवार को काला बिल्ला लगाकर हत्या का विरोध जताया और अपना लेखनी का कार्य किये।