फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। Garhwa

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रंका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. असजद अंसारी ने विभिन्न क्षेत्रों का स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ भ्रमण किया तथा लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। ताकि लोग फाइलेरिया से मुक्ति पा सके। पूरे झारखंड में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से 25 फरवरी तक विभिन्न क्षेत्रों में फाइलेरिया रोधी दवा दवाई खिलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को डॉ असजद अंसारी एवं स्वास्थ टीम के सदस्यों ने रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना में घर- घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा जो लोग दवा खाने से वंचित रह गए थे उन्हें दवा खिलाई गई। यह अभियान 25 फरवरी तक जारी रहेगा। अभियान को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. असजद अंसारी स्वयं सक्रिय रहे तथा उन्होंने अपनी  टीम के साथ घर घर घूमकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के
प्रति जागरूक किया तथा उन्हें इसके बारे में जानकारी भी दी। फाइलेरिया मुक्त झारखंड का संदेश देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका अंतर्गत सभी प्रखंड के सभी लोगों को दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रो, स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र में दवा खिलाई गई। 11 फरवरी से 25 फरवरी तक डोर टू डोर दवा दी जा रही है। इसी क्रम में घर घर जा कर दवाई खिलाई गई। साथ ही साथ लोगों को इससे बचाओ के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोरखनाथ पांडेय, डॉ प्रीति सिंह तिवारी, एमटीएस पंकज विश्वकर्मा, एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi