नाम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई किया गया प्रतिमा विसर्जन। Garhwa

धुरकी में नाम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई किया गया प्रतिमा विसर्जन।
धुरकी प्रखंड के शक्ति में सरस्वती पूजा महोत्सव व संस्कृति क्रायक्रम किया गया, जिसमे नवयुवक क्लब के अध्यक्ष पंकज यादव सचिव सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन गुरुवार को पूरे भक्ति भाव व पूजा अर्चना के साथ की गई उसे दौरान महा आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर सभी टोला में जुलूस की नदी तालाब ले जाया गया वहीं देवी प्रतिमा को नाम आंखों से विदाई देते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया गया मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या हुआ ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। उसमें पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों को वह बड़े बुजुर्ग ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। मौके पर मां सरस्वती की जय घोष से पूरा माहौल भक्ति में हो उठा प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी तालाब पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।  प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिमा का विसर्जन किया गया गुरुवार दोपहर बाद सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ जो देर शाम तक चल रहा अधिकांश मूर्ति का विसर्जन डीजे के साथ नाचते गाते किया गया ।
कार्यक्रम  में उपस्थित
बलजीत, बाबलेश ,सुदीप ,मुनेश्वर कोरवा ,वीरेंद्र यादव देवकुमार भुइया, सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda