सुरक्षित व्यावसायिक वातावरण और व्यवसायियों की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करे सरकार - मनीष कुमार गुप्ता संयोजक राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा गढ़वा
पिछले मंगलवार को गढ़वा जिले के अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना और प्रशासनिक शिथिलता की राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के गढ़वा जिला संयोजक मनीष कुमार गुप्ता ने तीव्र निन्दा की है। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के ज्यादातर लोगों का मुख्य पेशा व्यवसाय ही है। ऐसे में सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो व्यवसायियों के व्यवसाय करने के लिए सुरक्षित वातावरण देने के साथ साथ व्यवसायियों के सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम करे।
मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देना स्थानीय प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है। ऐसे में सरकार दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे और अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट का समान बरामद करने के साथ साथ पीड़ित व्यवसायी की सुरक्षा का इंतजाम करे।