विश्वविद्यालय अस्तर कार्यक्रम में सम्मानित हुए नामधारी महाविद्यालय के स्वयंसेवक Garhwa

गढ़वा जिला स्थित श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पुष्पा कुमारी के नेतृत्व मे दो उत्कृष्ट  स्वयंसेवक शिवम कुमार चौबे जो एक कर्तव्यनिष्ठ कुशल वक्ता के साथ साथ बेहतरीन नेतृत्वकरने की अद्भुत प्रतिभा के धनी भी है , दूसरे स्वयंसेवक मदन कुमार चंद्रवंशी जो अपनी चिकित्सा ज्ञान से अनेकों लोगों को उनके दैहिक समस्या से निदान दिलाने में सक्षम रहे है एवं उनका उचित मार्गदर्शन किया है, वे नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के मजदूर किसान महाविद्यालय पांकी के प्रांगण में आयोजित विश्वविद्यालय  स्तरीय स्वक्षता एक्सन प्लान के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी व कार्यशाला " स्वक्षता कार्यक्रम  एवं  पंजीकरण ' My Bharat' Portal" प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निर्देशालय, पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया ,इसका शुभारंभ झारखंड बिहार के क्षेत्रीय निर्देशक श्री ग्रीधर उपाध्याय के द्वारा विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विभेष चौबे व उपस्थित प्राध्यापकगण एवं  स्वयंसेवको के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता की अभियान को कोई सफल बना सकता है तो वह हैं हम. हमें इस कार्य को अपना दायित्व के रूप में निर्वहन करना चाहिए इसके साथ साथ धर्म कर्म अन्न व जल संरक्षण पर भी बल दिया.फिर  दोनों स्वयंसेवक शिवम कुमार चौबे, मदन कुमार चंद्रवंसी के साथ अन्य स्वयसेवकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. फिर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi