पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा डीप बोर करवाया गया। Garhwa

समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुँचे यह सोच प्रधानमंत्री मोदी जी की है-अलखनाथ पांडेय
आज गढ़वा नगर परिषद के अति पिछड़े सोनपुरवा लाइन उस पार वार्ड में हम फॉरेस्ट भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय के प्रयास और पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा डीप बोर करवाया गया।

कुछ महीनों पहले अलखनाथ पांडेय और पलामू सांसद के द्वारा वार्ड के जनता के साथ समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया था,मुहल्ले निवासी कुँवा के पानी से एवं कई किलोमीटर पैदल चलकर पीने का पानी लाते थे, जिसमे सभी लोगो के द्वारा डीप बोर की माँग की गई थी तब सांसद के द्वारा आस्वस्त किया गया था कि बहुत जल्द डीप बोर कराया जायेगा।
जो कि आज डीप बोर कराकर सांसद के द्वारा वादा पूरा किया गया जिससे स्थानीय निवासी लोगों में काफी ख़ुश और उत्साहित थे साथ ही इस डीप बोर से वहां के खुश जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू सांसद विष्णु दयाल राम वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय गढ़वा जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे और गढ़वा नगर मंडल सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल  का  वहां की जनता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
मौके पर गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय के द्वारा डीप बोर से पहले नारियल फ़ोड कर पूजा अर्चना किया गया। साथ ही डीप बोर होने पर वहां की जनता को बधाई व शुभकामना दिए। 
साथ में गढ़वा ज़िला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे,गढ़वा शहर के सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल,भाजपा नेता रौशन धर दुबे, गांधी पासवान,उपेन्द्र राम,अजय पासवान,दीपक कुमार,प्रदीप राम,राजेश राम,राजू राम,अशोक कुमार,सुरेश बिंद,कुंदन कुमार,चंदन राम,राजकुमारी कुंवर,शारदा देवी,माया देवी,सुनीता देवी,चंदा देवी,पूनम देवी,मामू सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi