ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा में धूम-धाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
गढ़वा। नारायणपुर, टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजन किया गया | गढ़वा ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित की गयी सरस्वती पूजन समारोह में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही धूमधाम से पूजन वंदन किया गया ।
विद्यालय के बच्चों ने माता सरस्वती को श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर सरस्वती वंदना या कुंदेंदु तुषार हार धवला,या शुभ्र वस्त्रावृता ..श्लोक का गायन संगीत शिक्षक मंगल पाण्डेय के निर्देशन में प्रस्तुत किये |
बताते चलें कि ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा सर्व धर्म समभाव के विचार को अपनाते हुए सभी
पर्वों एवं त्योहारों का आयोजन करता आया है । यही इस विद्यालय की विशेषता है। बीते कई वर्षों में इस विद्यालय ने समय समय पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी सर्व धर्म समभाव की विचार शैली को प्रस्तुत करता आया है । यहां के शिक्षकों के द्वारा माँ सरस्वती के पंडाल को सुसज्जित किया गया ।
विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों ने एवं प्रधानाचार्य डॉ० मुकेश रंजन सिंह ने लोगों को सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई दी ।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रबंधन सदस्य श्री अनूप सोनी, श्री आलोक सोनी, श्री धीरज राज, श्री आकाश सोनी,विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ 0 मुकेश रंजन सिंह, शिक्षकगण सुमित कुमार, अमित कुमार, सत्य प्रकाश वर्णवाल, सुधांशु कुमार मिश्र, नेहा प्रीति, मंगल पाण्डेय, कविता चौधरी, अंजलि कुमारी, अंकिता कुमारी सिंह, सविता कुमारी, सादिया खान, शशि लता, रेशमी सिन्हा, निवेदिता बाला, दिरेन्द्र कुमार, राहुल जी ,
इनाम मल्लिक, जॉर्डन तमांग, रंजू कुमारी, कालीचरण गोस्वामी, उपासना छेत्री, अलका सिंह
अभिभावकगण एवं कर्मचारीगण भी मौजूद थे।