धुरकी थाना के नए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने लिया प्रभार
धुरकी प्रखण्ड से अमित कुमार की रिपोर्ट
धुरकी थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में रविवार की शाम को योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी रु-ब-रु हुए। उन्होंने मीडिया को बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के लिए शांति व्यवस्था स्थापित करना व लोगों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ताओं को न्याय दिलाना, पुलिस-पब्लिक का समन्वय स्थापित करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जनता का भी सहयोग अपेक्षित रहेगा।पब्लिक तथा पुलिस के बीच काम करने का नया अंदाज प्राप्त होगा जबकि इस दौरान थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मीडिया कर्मी से यज्ञ भी बातचीत के दौरान कहा कि मैं अपने कार्यभार धुरकी थाना में अच्छी तरह से निर्वहन करुंगा तथा पब्लिक, मीडिया ,प्रतिनिधि के बीच में एक समन्वय बनाकर काम करने का अगर हमें सरकार मौका दी है तो मैं इस समन्वय को जरूर बनाए रखुंगा उन्होंने कहा कि थाना परिसर में दलाल – बिजोलियागीरी किस्म के लोगों को अगवा करना चाहता हूं कि ऐसे लोग जरूर सतर्क रहें ताकि उन्हें कोई भी सरकारी काम करने में बाधा उत्पन्न नहीं हो । उन्होंने कहा की कोई भी अपराधीक घटना अगर थाना परिसर में पहुंचती है तो उसे मैं कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द उस पर काबू पाया जाए तथा निष्पादन किया जाए ताकि क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव के साथ लोग जीवन गुजर बसर करें।