65 वर्षीय दिनेश्वर साह कल रात से हैं लापता
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडिपुर गांव निवासी 65 वर्षीय दिनेश्वर साह कल रात्रि 12 बजे से ही लापता हैं। उनका पूरा परिवार चिंतित है। उनके परिजनों ने बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वे 5 फिट 9 इंच व सांवला रंग के हैं। मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा है कि उक्त लापता व्यक्ति जिस किसी सज्जन को दिखें, मोबाइल नम्बर 7909088184 या 8709578043 पर कॉल कर सूचना अवश्य दें।