हम हिंदू कमजोर नहीं, सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी.. अरुणा शंकर 5/2

पलामू - हम हिंदू कमजोर नहीं, सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी.. अरुणा शंकर
झारखंड सरकार क्या सिर्फ हिंदू संतो के कथा के लिए सक्षम नहीं ?

मेदिनीनगर की प्रथम महापौर श्री हनुमंत कथा समिति की संयोजक अरुणा शंकर ने रांची उच्च न्यायालय द्वारा श्री धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का पलामू  मैं कार्यक्रम करने के लिए  दिए गए आदेश के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अब तक स्वीकृति नहीं दिए जाने और अब जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के  विरोध में  पुण कार्यक्रम को रद्द करने के लिए रांची उच्च न्यायालय में  LPA फाइल करने की तैयारी पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए कहीं    सरकार एक संत को झारखंड आने से रोककर हिंदुओं की भावनाओं से खेल रही  जिसका परिणाम हेमंत जी को भुगतना  पड़ रहा l श्रीमती शंकर ने कहा सरकार कहती है इस कार्यक्रम मैं लगभग 3 लाख की भीड़ प्रतिदिन होगी जिसके  लिए 300 मजिस्ट्रेट एवं 5000 पुलिस बल की आवश्यकता है जिसे झारखंड सरकार उपलब्ध नहीं करा सकती तो क्या सरकार झारखंड में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं कराई या करेगी या बड़ी-बड़ी राजनीतिक सभाएं रोक पाएंगी ? या फिर यह शर्तें सिर्फ हिंदुओं के संतो, शंकराचार्य या कथा वाचको  के लिए झारखंड में  रखी गई है l संयोजक अरुणा शंकर ने कहा हम हिंदू कमजोर नहीं बाबा बागेश्वर का कथा पलामू मेदिनीनगर में होकर रहेगा चाहे सुप्रीम कोर्ट से आदेश लाना होगा मैं लेकर आऊंगी l

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi