कांडी -प्रखण्ड के दो परीक्षा सेंटर पर गुरुवार को इंटरमीडिएट विज्ञान व वाणिज्य संकाय के भाषा विषय के 415 विद्यार्थी परिक्षा लिखे।जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर 178 विद्यार्थी परीक्षा लिखे जबकि दो अनुपस्थित थे।वहीं स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला परीक्षा केंद्र पर 237 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि दो अनुपस्थित रहे।कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर महिला दंडाधिकारी संध्या देवी व एएसआई प्रबल महतो परीक्षा केंद्र पर उपस्थित थे।