प्रखंड में 3 दिन से रिमझिम बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड में तीन दिनों से रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही है। साथ ही ओलावृष्टि भी जमकर हुई, जिससे पुरा हेठार क्षेत्र से लेकर सुंडिपुर तक फसल पूरी तरह चौपट हो गई। प्राकृतिक का मार झेल रहे किसान परेशान व चिंतित हैं। किसानों के अनुसार गन्ना, सरसों, आलू, अरहर आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सभी किसानों ने जायजा लेकर प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है। जिसमें देवेन्द्र शर्मा, गोपाल चौधरी, सरयू सिंह, मुकेश सिंह, संतोष साह, ब्रजेश मेहता, सत्येंद्र शर्मा, पूरन मेहता, रामप्यारे चौधरी, कृष्णा साव, सुनूर सिंह, बब्लू सिंह, उदय सिंह, जयमंगल चौधरी, जयप्रकाश मेहता, पुरुषोत्तम मेहता, विजय सिंह, वशिष्ट सिंह सहित अन्य का भी नाम शामिल है। वहीं गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा कि बेमौसम बरसी बारिश से किसान परेशान हो चुके हैं। कहीं माल मवेशियों को नुकसान तो कहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। श्री सिंह ने जांच कर प्रशासन से किसानों की हुई फसलों के नुकसान के एवज में मुआवजा की मांग की है।