सतबहिनी झरना तीर्थ में 24वें मानस महायज्ञ को लेकर बैठक में कार्यों का विभाजन
फोटो : बैठक में शामिल लोग।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सदस्यों तथा आम जनों की बैठक की गई। समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान समिति के तत्वावधान में आम जनों के द्वारा 24वें मानस महायज्ञ के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सबसे पहले स्थापित परंपरा के अनुरूप सतबहिनी विकास समिति की विराट कलश यात्रा 25 फरवरी को इस वर्ष भी बजरंगबली मंदिर बुढ़ी खांड़ के निकट कोयल बांकी के संगम से निकाली जाएगी का निर्णय लिया गया। उसके बाद कलश यात्रा नियंत्रण व व्यवस्था, यज्ञाचार्य, मानस आचार्य व संगीतमय पाठ की टोली की व्यवस्था, महा भंडारा, स्टोर, भोजनालय संचालन, मेला व्यवस्था, सभी मंदिरों, साधना सह समाधि गुफा व यज्ञशाला में श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ नियंत्रण, स्वागत कक्ष, मंच व्यवस्था, अस्थायी कार्यालय, प्रवचनकर्ता, सहयोग संग्रह, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण, सर्वत्र सफाई व्यवस्था, पेयजलापूर्ति व मोटर, मीडिया, टेंट, साउंड व प्रकाश व्यवस्था आदि विभागों के सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्य विभाजन किया गया। स्वयं ग्रहण व दी गई जिम्मेदारी को लेकर सभी लोग मुस्तैद रहेंगे इस पर जोर दिया गया। केवल नाम लिखाकर गायब रहने से पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी इसका सबलोग ध्यान रखेंगे। इस मौके पर संत हरिदास जी, नरेश प्रसाद सिंह, पं. मुरलीधर मिश्र, सुदर्शन तिवारी, अवधेश प्रसाद गुप्ता, अखिलेश प्रसाद, विभूति नारायण दुबे, योगेंद्र द्विवेदी, ब्रजमोहन दुबे, लाला पांडेय, रमेश तिवारी, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, शशिधर दुबे, रघुनंदन राम, दिलीप कुमार पांडेय, प्रियरंजन सिन्हा, राम ध्यान साव, सागर दास, सुखदेव साव, राजेंद्र ठाकुर, अकलू राम सहित कई लोग उपस्थित थे।