आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 160 सहायक अध्यापकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
फोटो- चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करते सहायक अध्यापक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी - प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 160 सहायक अध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।बीडीओ दीपक प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि आप सभी चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करने में कोई कोताही नही होना चाहिए।आपका गंभीरता से प्राप्त किया गया प्रशिक्षण चुनाव के दिन आपको राहत पहुंचा सकता है।उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि इस बार मतदान कर्मियों को कलस्टर की सुविधा नही मिलेगी।सभी मतदान कर्मी सीधे रूप से मतदान केंद्र पर ही जाएंगे।जिस कारण आपलोगों के लिए चुनाव पूर्व प्रशिक्षण पूरी ईमानदारी से प्राप्त करना बहुत ही जरूरी हो जाता है।मास्टर ट्रेनर अजित कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि कंट्रोल यूनिट,वैलेट यूनिट व वी वी पैट के सही रूप से संचालन की जानकारी उपलब्ध कराया।उन्होंने कहा कि एक मतदान के सभी चार कर्मियों को पूरी टीम भावना के साथ कार्य करना होगा तबही आपको चुनाव में आसानी से सफलता मिल सकती है।मॉक पोल,सीलिंग व कई अन्य जानकारी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया।इस बार मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने वाले वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस रहेंगे। बीपीआरओ शाहीद अंसारी ने भी सभी मतदान कर्मियों को भी चुनाव से जुड़े कई विन्दुओं की भी जानकारी दिया।प्रशिक्षण लेने वालों में अमरेंद्र कुमार पंडित,राजेश दुबे,रामेश्वर पाल,प्रवीण कुमार सिंह,ललित कुमार सिंह, सुनीता कुमारी,संध्या पाण्डेय,रंजू श्रीवास्तव, रंजू कुमारी ,अर्चना कुमारी,अजय कुमार सिंह,करंजु पाल सहित कई लोग शामिल हैं।