पोषण को बेहतर बनाना कार्यक्रम का उद्देश्य : डॉ कुलदेव
रमकंडा : प्रखंड संसाधन केंद्र, रमकंडा में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय रसोईया सह सहायिका कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मंडली नें विजेता के रूप में नव प्राथमिक विद्यालय, रतोही के सुनीता कुंवर एवं उप विजेता उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, बैरिया के महिमा मिंज को चुना गया। डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नवाचार विधि को शामिल कर पोषण को बेहतर बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है, ताकि बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। जब बच्चों को पौष्टिक आहार प्राप्त होगा तो निश्चित रूप से स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा और पढ़ाई लिखाई के साथ किसी भी कार्य को करने में सक्षम होंगे। यह स्कूली बच्चों के लिए काफी लाभकारी योजना है। साथ ही रसोइयां को भी प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। डॉ चौधरी ने कहा कि प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से मध्याहन भोजन योजना चलाते हुए बच्चों को शत प्रतिशत पौष्टिक एवं स्वादिस्ट भोजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। निर्णायक मण्डली में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रम्भा चौबे, प्रबन्ध कार्यक्रम पदाधिकारी चिंतामणि तिर्की, बाल संसद की छात्राएं शामिल थे। मौके पर डॉ अतुल्य शंकर मिश्रा, रूपेश कुमार, अरुण सिंह, शशि सिंह, श्रवण सिंह, रिंकू सिंह, हर्ष ज्योति शुक्ला, बिनोद प्रसाद, मिथिलेश कुमार सिंह व रसोइयां आदि उपस्थित थे।