प्रखण्ड के दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को 11 वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न
फोटो-11वीं की परीक्षा का निरीक्षण करते बीपीओ।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड के दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को 11 वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ।आज प्रखण्ड के दो परीक्षा केंद्र पर 1591 परीक्षार्थी 11वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा लिखे जबकि 11 अनुपस्थित थे।बीपीओ वीरेन्द्र प्रसाद ने बुधवार को जमा दो उच्च विद्यालय कांडी परीक्षा सेंटर पर संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किये।जमा दो उच्च विद्यालय काण्डी की केन्द्राधिक्षिका विद्यानी बाखला ने बताया कि आज प्रथम पाली में 298 विद्यार्थी परीक्षा लिखे व एक अनुपस्थित थे।जबकि दूसरी पाली में 588 छात्र छात्राएं परीक्षा लिखे व आठ अनुपस्थित थे।उधर स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला परीक्षा सेंटर के केंद्राधीक्षक निरपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रथम पाली 313 व दूसरी पाली में 392 परीक्षा लिखे जबकि दोनों ही पालियों में एक -एक विद्यार्थी अनुपस्थित थे।