डंडई से संवाददाता बिन्दु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई में आयोजित निलंबर पीतांबर फाइनल फुटबाल मैच चिनिया प्रखंड के राजबांस और वंशिधर के बीच खेला गया। जिसमे बंशीधर के टीम ने राजबास को 1-0 से हराया, दोनों टीम को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।
डंडई किसान उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को नीलांबर पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट के नेतृत्व में चल रहा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चिनिया प्रखंड के राजबास और बंसीधर नगर टीम के बीच खेला गया। जिसमें बंसीधर नगर की टीम ने 1-0 से राजबास टीम को पराजित किया । विजेता और उपविजेता टीम को उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार बड़ा कप व 7100 रुपये और उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार छोटा कप व 5100 रु देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम,जिला पार्षद सदस्य मोहन पासवान,भाजयुमो अलख निरंजन प्रसाद,SC मोर्चा के अध्यक्ष दिलवर कुमार रबी,कोमिंटेट्र शिक्षक रणविजय सिंह,प्यारी सिंह सहित अन्य लोगों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन को सराहा। कहा कि खेल आपसी भाईचारा और खेल की भावना से खेलें।खेल में तो हार और जीत लगी रहती है। साथ ही बारी-बारी से लोगों ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर खेल कोऑर्डिनेटर नीलकंठ सिंह ,पचौर बिडिसी प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद, सुभाष मेहता सहित काफी संख्या में दर्शक लोग उपस्थित थे।