कल्श यात्रा में हजारों की जनसंख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 01/02

कल्श यात्रा में हजारों की जनसंख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 
सोनभद्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालिया नदी के तट पर स्थित हरनाकछार श्री मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण मे आज 31 जनवरी 2024 को कृष्ण राधा की मूर्ति के साथ ग्रामीणों के द्वारा हजारों की जनसंख्या में उपस्थित होकर कलश यात्रा मन्दिर समिति के संरक्षक पूर्व प्रधान जदुनाथ यादव के नेतृत्व में  कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
मंदिर समिति के संरक्षक जदुनाथ यादव ने बताया कि हमारे गांव में स्थित श्री मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से आज 31 जनवरी 2024 को पूरे ग्रामीण के सहयोग और सभी  समर्थन से  राधा कृष्ण जी का मूर्ति को पूरे गांव में घूमाया गया और ग्रामीणों के द्वारा हजारों की जनसंख्या में क्लश  यात्रा भी निकल गई जो हरनाकछार मंदिर से चलकर सुखडा बांध में कल्श में जलभर हरनाकछार सलैयाडिह और कोलिन्डूबा होते हुए मलिया नदी के तट पर स्थित श्री मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण मे कृष्ण राधा जी का मुर्ती को रखा गया है और कल 1 फरवरी 2024 को मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा  कराया जाएगा

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda