जय हनुमान संघ कमिटी के द्वारा शोभायात्रा के साथ भब्य जुलूस निकाला गयी. Vishunpura

विशुनपुरा
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिपरीकला जय हनुमान संघ कमिटी के द्वारा शोभायात्रा के साथ भब्य जुलूस निकाला गयी. 
जुलूस में कमिटी के सदस्यों सहित आस पास के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुये. 

यह जुलूस पिपरीकला बाजार स्थित हनुमान मंदिर से चलकर पिपरी खुर्द गांव होते हुये कमता गांव स्थित अष्ट भुजी कामेश्वरी मंदिर पहुची जहा सिकड़ो श्रद्धालु ने पूजा अर्चना कर जनुमान चालीसा का भजन किया गया. उसके बाद पुनः जुलूस कामेश्वरी मंदिर से चलकर पिपरिकला, दरवाहा, हुरही होते हुए वापस निरजलवा टोला होकर हनुमान मंदिर पहुची, जहाँ जुलूस को समाप्त किया गया.
इस शोभायात्रा सह जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा था. जुलूस में आये लोग जगह जगह अस्त्र शस्त्र एवम लाठी से करतब दिखाते चल रहे थे.
साथ ही खूब पटाखे फोड़े गये.
जुलूस में कमिटी के द्वारा रथ पर श्री राम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान जी का आकर्षक झाखिया निकाली गयी थी.

जुलूस को लेकर विशुनपुरा थाना एएसआई ज्वाला सिंह के द्वारा अपने दल बल के साथ कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था की गयी थी. जुलूस शांति पूर्व महर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ. 
जुलूस में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक चन्द्रवँशी, जगदीस यादव, कोषाध्यक्ष बैजनाथ चन्द्रवँशी, सचिव लक्ष्मण चन्द्रवँशी, सयोजन दिनेश चन्द्रवँशी, संजय चन्द्रवँशी, सुनील चन्द्रवँशी, राजू चन्द्रवँशी, अजित रजक, चंद्रशेखर यादव, अनिल चन्द्रवँशी, राजेंद्र चन्द्रवँशी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.