श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नव युवक संघ कमिटी के द्वारा शोभायात्रा के साथ भब्य जुलूस निकाली गयी. Vishunpura

विशुनपुरा
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशुनपुरा नव युवक संघ कमिटी के द्वारा शोभायात्रा के साथ भब्य जुलूस निकाली गयी. 
जुलूस में कमिटी के सदस्यों सहित आस पास के सैकड़ो रामभक्त शामिल हुये.
यह जुलूस नयी बाजार स्थित हनुमान मंदिर से चलकर पुरानी बाजार, गांधी चौक, टेम्पू स्टैंड, अपर बाजार होते हुये लाल चौक पहुची. वहा दवनकारा से चलकर आयी जुलूस के साथ मिलान किया गया. इसके बाद लाल चौक से चलकर पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर पहुची. जहाँ हनुमान चालीसा का भजन किया गया. उसके बाद जुलूस को समाप्त किया गया.
इस शोभायात्रा सह जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा था.
जुलूस में कमिटी के द्वारा श्री राम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान जी का आकर्षक झाखिया निकाली गयी थी. वही विष्णु मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था.
वही कमता गांव के कामेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिर कमिटी के द्वारा कीर्तन मंडली को कामेश्वरी माता का चित्र एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
साथ ही महुली, पिपरी, मझिगावा, सारो सहित प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में हरी कीर्तन का आयोजन किया गया था.
जुलूस को लेकर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपने दल बल के साथ कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था की गयी थी. 
वही नवयुवक कमिटी के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही जुलूस शांति पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ. 
जुलूस में विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, रविन्द्र मिश्रा, जितेंद्र दीक्षित, रंजन कुमार, माणिक गुप्ता, सोनू गुप्ता, विकास कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.