राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. Vishunpura

विशुनपुरा
नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह के नेतृत्व में रमना-विशुनपुरा मुख्य मार्ग पर मझिगाँवा हनुमान मंदिर के पास सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि मालवाहक वाहनों में निर्धारित वजन से अधिक सामग्री का ढुलाई करना कानूनी अपराध है. बीमारियों से ज्यादा आज सड़क दुर्घटना में मौत हो रही हैं जिसको लेकर लोगों को  जागरूक होने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि प्रखंड में यातायात नियम अपनाएं, सुरक्षित झारखंण्ड बनाएं कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

मौके पर राजा कुमार पासवान, गोल्डन कुमार पासवान, नीतीश कुमार, अंकित विश्वकर्मा,  रूबी कुमारी, अंकुश विश्वकर्मा सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi