खेल आपसी एकता व भाईचारा का बढ़ावा देता है:- रामाशीष यादव, सलाहकार भारत सरकार sports

खेल आपसी एकता व भाईचारा का बढ़ावा देता है:- रामाशीष यादव, सलाहकार भारत सरकार
हार ही जीत की राह दिखाती है:- कमला देवी, मुखिया जोगा पंचायत
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरुरत है सही मार्गदर्शन की:- सिराज खान, प्रदेश महासचिव, आजाद समाज पार्टी
- उंटारी के जोगा ( जरही टोला) में आयोजित वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट  का हुआ समापन, उंटारी रोड ने चैनपुर को 2-1 से हराया 

 जिले के उंटारी रोड प्रखंड  के जोगा ( जरही टोला) में वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट सह आजनवन विकास समिति के तत्वाधान में पोटो हो आजनवन खेल मैदान में खेले जा रहे  टूर्नामेंट का समापन मैच मंगलवार को खेला गया। फाइनल मैच उंटारी रोड बनाम चैनपुर प्रखंड  के बीच खेला गया। खेल शुरु होने से मध्यांतर के बीच शुरुआती गोल चैनपुर के टीम ने दागी जिसके उपरांत उंटारी की टीम ने लगातार दो गोल दागकर 2-1 से बढ़त बना लिया मध्यांतर के बाद पुनः खेल शुरू होने पर कोई टीम गोल नहीं दाग सकी जिससे उंटारी की टीम 2-1 से बढ़त बनाकर कप पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व खेल शुरू होने से पहले फाइनल मैच के बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के सलाहकार,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग रामाशीष यादव ,जोगा मुखिया कमला देवी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव  सह  विधानसभा प्रत्याशी सिराज खान , पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद जरूरी है खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलनी चाहिए। खेल से एकता व भाईचारा को बढ़ावा देता है।उन्होंने कमिटी को टूर्नामेंट का शांतिपूर्ण सफल आयोजन की सराहना किया वही  विजेता व उपविजेता टीम के बीच ट्राफी का वितरण किया। मुखिया कमला देवी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कही की हार व जीत एक सिक्के के दो पहलु है जिसमे कभी जीत तो कभी हार लगा रहता है। हार से हमे निराश नही होनी चाहिए क्योंकि हार ही जीत की राह दिखाती है उन्होंने आजनवन खेल मैदान में बने चेंजिंग रूम व जलमीनार को जनसंख्या की देखते हुए और उचित व्यवस्था करने सहित खेल मैदान में पांच सीटर सीमेंट चेयर लगाने की बात कही। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह विश्रामपुर विधानसभा प्रत्याशी सिराज खान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है जरुरत है सही मार्गदर्शन की। उन्होंने यह भी कहा कि संसाधन के अभाव  में खिलाडियो को कभी कुंठित नहीं होने देंगे उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा में युवाओं के खेल के प्रति हर संभव मदद करने की बात कही। मौके पर शिक्षक विजय यादव,बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पाल, मुखिया संघ अध्यक्ष सह लहर बंजारी मुखिया अशोक सिंह,मुरमा खुर्द मुखिया रामबच्चन राम, सेवानिवृत्त कैप्टन सतेन्द्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता उदेश चौधरी, कमिटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी,भीम आर्मी गढ़वा जिला अध्यक्ष ललित राम, प्रवीण कुमार, शिक्षक बिनोद पाल, सहित कमिटी के सदस्य व हजारों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa