डेंटल सर्जन डॉ जुली कुमारी ने दिया सीएचसी रमना में योगदान
गढ़वा : झारखंड सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी राँची में विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिसमें डॉ जुली कुमारी को डेंटल सर्जन के पद पर अंतिम रूप से चयन करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया। डॉ जुली कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रमना, गढ़वा में पदस्थापित किया गया है। नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत मुंह एवं दाँत संबंधित रोगों का इलाज एवं लोगों को जागरूक करने का काम किया जाना उद्देश्य है। डॉ जुली कुमारी ने नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय अंतर्गत वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से बीडीएस की पढ़ाई की। इसके बाद चौधरी जेनरल हॉस्पिटल, गढ़वा के निदेशक के रूप में काम कर रही हैं। इस उपलब्धि के लिए डॉ जुली कुमारी ने अपने परिवार सहित सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोकुल प्रसाद, रंका चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी, श्रवण साहनी, हरिशंकर अग्रवाल, बिस्मिल्ला अंसारी, आशीष कुमार, ओलिविया रानी आदि उपस्थित थे।