देश स्तरीय चालक द्वारा बंद के समर्थन में मंगलवार को टेंपो मालिक संघ द्वारा भवनाथपुर मोड़ जाम किया गया. nagar

श्री बंशीधर नगर : : देश स्तरीय चालक द्वारा बंद के समर्थन में मंगलवार को टेंपो मालिक संघ द्वारा भवनाथपुर मोड़ जाम किया गया.
इस दौरान संघ के लोगों ने लगभग 1 घंटे तक एन एच 75 को जाम लगाए रखा.इस दौरान संघ के लोगों ने कहा कि ड्राइवर के विरुद्ध में जो नए कानून बनाए जा रहे हैं उसके विरुद्ध में पूरे देश के सभी ड्राइवर के द्वारा तीन दिवसीय चक्का जाम किया गया है . इसी कार्यक्रम के तहत आज भवनाथपुर मोड को भी जाम किया गया है.उन्होंने कहा की ड्राइवर के लिए जो नया कानून बनाया गया है.उसमें सड़क दुर्घटना होने पर ड्राइवर को 5 लख रुपए का जुर्माना एवं 10 साल की सजा लागू किया जाना है .जो चालकों के साथ अन्याय है . इस कानून को थोपते हुए पुराने कानून को समाप्त करने का काम किया जा रहा है . जिसके विरुद्ध 1 जनवरी से 3 जनवरी तक सभी वर्ग के चालक अपनी गाड़ी को बंद रखते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे संघ के लोगों ने एक घंटा तक जाम लगाए रखा इसके बाद इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी नीतीश सिंह के द्वारा समझाए जाने के बाद जाम को हटाया गया.ड्राइवर का कहना था कि जो विरोध में नया कानून बनाया जा रहा है.उसे रद्द किया जाना चाहिए इधर संघ द्वारा चक्का जाम किए जाने पर लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa