विकसित भारत संकल्प अभियान को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने विकसित भारत संकल्प अभियान को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में विकसित भारत संकल्प अभियान को लेकर चर्चा किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया इस कार्यक्रम में लाभुकों का स्वागत के लिये जेएस एल पी एस "धरती कहे पुकार के" का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं के लाभुकों को ऑन स्पॉट लाभ दिया जायेगा। बैठक में अंचलाधिकारी ने सभी उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों से मिलकर उक्त योजनाओं के दौरान आये परेशानियों की जानकारी लेने का निर्देश दिया उन्होंने सभी विभाग के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विभाग का स्टॉल लगाने का निर्देश दिया।बैठक में प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,शिक्षा विभाग के बीपीओ तहमीना प्रवीण,प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार,स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि विपेशराज तामांग,जेएसएलपीएस के बीपीएम धनन्जय कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार,प्रज्ञा केन्द्र संचालक मिथलेश ठाकुर,लियाकत अंसारी,नसीम अंसारी,ललन पटेल सहित एसबीएम,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जेएसएलपीएस,पंचायती राज,प्रज्ञा केंद्र के संचालक सहित अन्य उपस्थित थे।