मिलिनियम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
आज का भविष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है:मुमताज
श्री बंशीधर नगर:-- सीबीएसई से 10+2 मान्यता प्राप्त विद्यालय मिलिनियम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरपर्सन नूरजहां बेगम,निदेशक मुमताज राही,प्राचार्य अन्नपूर्णा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के निदेशक मुमताज राही ने कहा कि आज का भविष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है जिसे अपना कर हम किसी क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय आधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी क्षेत्र में प्रदान कर रहा है। इस विद्यालय के छात्र/छात्राएं आईआईटी,एनईईटी, ज्यूडिशियल एवं एनआईएफटी जैसे संस्थानो में अध्यनरत एवं सर्वोच्च पदों पर सुशोभित हैं। विद्यालय के प्राचार्य अन्नपूर्णा सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चे दसवीं की परीक्षा में हर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम के जरिए बच्चों को प्रतिभा निखारने की कोशिश की जाती है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति कर अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा नाटक प्रस्तुति किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम पर एक सामाजिक नाटक का मंचन भी किया गया। जिसमें परिवार एवं समाज में लड़कियों के महत्व को दर्शाया गया। बच्चों पर सोशल मीडिया की गलत असर को एक अलग
नाटक में चित्रित किया गया। झांसी की रानी डांस एक्ट को कक्षा 7,8 एवं 10 की बहनों ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक असगर अली अंसारी,मनोज कुमार,रोहित राय,संजय चौधरी,रविशंकर चौबे,अजीत पांडेय, पीयूष कांत,संजना,सोफिया,किरण कुमारी,माया दुबे,अर्पणा कुमारी,कौशर प्रवीण, ऋषिकांत,राजा कुमार,प्रिया सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।