लगभग आधा दर्जन भूली हुई भैस देखे गए। Kandi

फोटो-भूले हुए भैंसे।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -प्रखंड के पतिला पंचायत स्थित मझिगांवा गांव में मंगलवार को लगभग आधा दर्जन भूली हुई भैस देखे गए। ग्रामीण बिनय कुमार यादव ने बताया कि सभी भैंसें खेती को नुकशान कर रही थी जिसके बाद गांव के लोगों ने उन्हें गांव से पश्चिम की ओर भगा दिए हैं।जिस किसी का भी भैस हो अपना ले जाएं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa