पंडी नदी पर पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास Kandi

क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने घटहुआं कला गांव स्थित मेहता टोला में  पंडी नदी पर पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 

फोटो: नारियल फोड़कर पुल का शिलान्यास करते क्षेत्रीय विधायक 
साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी: प्रखंड अंतर्गत घटहुआं कला गांव में पंचायत भवन के समीप शनिवार को पंडी नदी में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने पूजा पाठ कर व नारियल फोड़कर किया!

ग्रामीण विकास विभाग गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम राजा घटहुआं के मेहता टोला में पंडी नदी पर  2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाला पुल मिल का पत्थर साबित होगा!
बरसात में लोग पानी में डूब कर पार किया करते थे अब उससे लोगों को निजात मिलेगी!
उक्त कार्यक्रम में विधायक के जिला प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी,घटहुआं कला पंचायत मुखिया कौशल्या देवी,राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,रामचंद्र यादव, अजय सिंह,अरुण राम,पवन गुप्ता,शिवप्रसाद गुप्ता, सतेंद्र चौबे, अजय सिंह व रविंद्र चंद्रवंशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे!