62 लाख रुपए की लागत से बनने वाली भीम बराज अप्रोच सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों एवं राहगीरों ने किया विरोध
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी - प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडारिया में जो पलामू जिला को जोड़ने वाली भीम बराज मुख्य अप्रोच सड़क में घटिया सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीण एवं राजगीरों ने विरोध हो जताया है। बताते चलें कि भीम बराज पुल बन जाने के लगभग 10 वर्षों तक एप्रोच सड़क के लिए राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसके बाद जिला अनाबद्ध योजना अंतर्गत भंडारिया मुख्य पद से भीम बराज तक लगभग 62 लख रुपए की लागत से बनने वाली 61 मीटर अप्रोच सड़क का शीलान्यास क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा 16 जनवरी को शिलान्यास किया गया था। उसके बाद संवेदक के द्वारा कार्यों को प्रारंभ किया गया है जिसमें मोरंम का उपयोग करते हुए पानी का डालना है और वाइब्रेट रोलर मशीन चलाना है। लेकिन मोरम के जगह मिट्टी युक्त बालू डाला जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीण राजेश्वर सिंह उर्फ गिरवर सिंह, रामयश सिंह, अंजनी सिंह, विकास कुमार एवं राहगीर राम अवतार पाल, रामप्रसाद पाल, ज्ञानचंद कुमार, सुदामा राम, अजीत कुमार सहित दर्जनों लोगों ने इसका विरोध जताया। इस दौरान राजेश्वर सिंह, अंजनी सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि कई वर्षों बाद यह अप्रोच सड़क बनाया जा रहा है जो संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही मिट्टी युक्त मोरम दिखाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह देखने योग्य है। लोगों ने कहा कि संवेदक द्वारा मैन्युअल रोलर मशीन चलाया जा रहा है यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जो कांडी, बरडीहा एवं मझिआंव प्रखंड सहित इर्द-गिर्द के हजारों लोगों को मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन पहुंचने में काफी सहूलियत होता है।जबकि दोनों तरफ पानी का भी निकास है जिससे मिट्टी युक्त मोरम डालने से सड़क फट जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का घटिया कार्य करना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने मीडिया के माध्यम से सड़क से संबंधित पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि यह सड़क सही से बनवाया जाए।