साकेत मिश्र की रिर्पोट
फोटो : मृतक अनूप सिन्हा का फाइल फोटो।
कांडी : गढ़वा जिलांतर्गत कांडी थाना के अधौरा गांव निवासी एक युवक का अचानक निधन हो गया। बेहद मिलनसार व मृदुभाषी युवक के निधन को लेकर गांव में मातम पसरा है। कांडी प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव के कायस्थ परिवार में एक सप्ताह के अंदर दो व्यक्तियों का निधन हो गया। जिससे परिवार के लोग मर्माहत हैं। 28 जनवरी रविवार की रात रांची के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में एडवोकेट अनूप कुमार सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू पिता अखिलेश्वरी शरण उर्फ मोहन बाबू 43 वर्ष का हर्ट अटैक से निधन हो गया। मौके पर मौजूद परिजन व सूचना पाकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पिता अखिलेश्वरी शरण, मां गीता प्रसाद, पत्नी पूजा सिन्हा, पुत्र वरुण उर्फ बंकू व पुत्री स्वीटी का रो रोकर बूरा हाल था। मेदिनीनगर स्थित कोयल नदी के हरिश्चन्द्र घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुनिया का सबसे बड़ा बोझ पिता के कंधे पर पुत्र का जनाजा उठाए मोहन बाबू को देख लोगों की आंखें नम हो गईं। इधर नन्हें पुत्र बंकू के द्वारा पिता को मुखाग्नि देते देख उपस्थित सारे लोगों की आंखें बरस पड़ीं। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इससे पहले 24 जनवरी को अधौरा गांव निवासी अमरेश कुमार सिन्हा का निधन हो गया था। अभी उनको गुजरे पांच दिन ही हुए थे कि अनूप कुमार सिन्हा का निधन हो गया।