किशुन राज पॉब्लि स्कूल में सान से लहराया तिरंगा बच्चों ने भी खूब बिखेरे जलवे Kandi

किशुन राज पॉब्लि स्कूल में सान से लहराया तिरंगा बच्चों ने भी खूब बिखेरे जलवे
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशून राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी में बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह के इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई वहीं छात्र-छात्राओं ने भी राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया तथा भारत माता की जय की जय घोष से पूरा विद्यालय गूंज उठा साथ ही इस सुनहरे अवसर को खास बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य,संगीत,भाषण, तथा झांसी की रानी का शब्द झांकी के साथ-साथ अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया जिसे देख लोग काफी आश्चर्यचकित और उत्साहित नजर आ रहे थे वहीं विद्यालय के द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। बताते चलें कि विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए तथा बच्चों का स्कूल से विदाई लेने पर पूरे स्कूल का माहौल गमगीन हो गया सभी छात्र-छात्राओं की आंखों में आंसू भी नजर आए बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि मैं बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं। तथा विद्यालय प्रबंधन बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु निरंतर प्रयशरत है। और आगे भी रहेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa