चार दिवसीय एफएलइन प्रशिक्षण का दीप प्रजवलित कर उद्घाटन Kandi

साकेत मिश्र की रिर्पोट

फोटो-चार दिवसीय एफएलइन प्रशिक्षण का दीप प्रजवलित कर उद्घाटन करते बीपीओ व अन्य।
कांडी - प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी   सभागार में शनिवार को  एफएलएन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ   किया गया।बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद,लेखापाल प्रदीप कुमार शुक्ल ,बीआरपी जयप्रकाश लाल,सुनील कुमार व मास्टर ट्रेनर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किये। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के 40 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षक अभय कुमार दुबे , विनोद कुमार चंचल ,पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी व प्रेम चंद सिंह ने  बारी-बारी से विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान देने से संबंधित विषयों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही संपर्क फाउंडेशन के तहत प्रशिक्षक  के द्वारा अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थी के रूप में तारा कुमारी,प्रतिभा कुमारी,जगरनाथ मेहता,दुर्गा सिंह,संजय राम,सुदीप पाल, देवमुरत राम, आदि सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका प्रशिक्षण में शामिल हैं।मौके पर सीआरपी अरुण कुमार,प्रभु राम,एमडीएम प्रभारी सुमंत राम आदेशपाल प्रदीप कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।