मध्य विद्यालय घोड़दाग के प्रधानाध्यापक गणेश महतो की हुई मौत Kandi

मध्य विद्यालय घोड़दाग के प्रधानाध्यापक गणेश महतो की हुई मौत
        फोटो-अंतिम संस्कार में शामिल लोग।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -प्रखण्ड के चटनियां पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय घोड़दाग के प्रधानाध्यापक सह घोड़दाग गांव निवासी 58 वर्षीय गणेश महतो की मौत 3 जनवरी बुधवार की सुबह में हृदय गति रुक जाने के कारण हो गयी।अचानक मौत से विद्यालय परिवार ,विभाग व गांव घर मे शोक ब्याप्त है।श्री महतो मध्य विद्यालय घोड़दाग में 27 सितम्बर 2005 में योगदान किये थे।वे लगभग 19 वर्षों तक अपनी सेवा शिक्षा विभाग को दिए।परिजनों ने बताया कि कुछ महीना पूर्व ग्रामीणों के द्वारा किसी मामले को लेकर काफी टॉर्चर किया गया था जिसके बाद उनका ब्रेन हैमरेज हो गया था।वाराणसी स्थित अस्पताल से इलाज चल रहा था।अचानक बुधवार को उनकी मौत हो गयी।वे काफी मिलनसार व जवाबदेह ब्यक्ति थे।सोन नदी के तट पर बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।बड़े पुत्र संतोष कुमार पाल ने मुखाग्नि दी।वे अपने पीछे पत्नी तेतरी देवी, तीन पुत्र संतोष,सतीश व सूरज तथा एक पुत्री कुंती कुमारी को छोड़ गए हैं।अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa