उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के सहायक अध्यापक को पितृ शोक,विद्यालय के शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
फोटो: सुदामा पांडेय का फाइल फोटो
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के सहायक अध्यापक रामनाथ पांडेय के पिता सुदामा पांडेय 88 वर्ष की मौत रविवार की अहले सुबह हो गई!
प्रखंड के पीपरडीह गांव निवासी सह सेवा निवृत शिक्षक सुदामा पांडेय के निधन की खबर सुनकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के सभी शिक्षकों के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने उनके आवास पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया!
परिजनों ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी!
शनिवार की रात उन्हें गढ़वा ले जाया गया!
स्थिति सामान्य देखकर डॉक्टर ने घर भेज दिया!
रविवार की सुबह फिर सीने में दर्द शुरू हुई उन्हें गढ़वा ले जाया जाने लगा किन्तु रास्ते में ही निधन हो गया!
1936 ई. में जन्मे सुदामा पांडेय 13 दिसंबर 1958 को प्राथमिक विद्यालय बुल्का में बतौर शिक्षक योगदान देने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय कौवाखोह व प्राथमिक विद्यालय सबुआं में अध्यापन कर करने के बाद प्राथमिक विद्यालय घटहुआं में भी वर्षों तक सेवारत रहे!
प्राथमिक विद्यालय घटहुआं से 31 जनवरी 1997 ई को सेवानिवृत होने के बाद वे अपने पुत्रों के साथ पीपरडीह गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर ही रह रहे थे!
मृदुभाषी होने के साथ-साथ बेहद मिलनसार सुदामा पांडेय चलते फिरते रविवार की सुबह अपने चार बेटे-बहू,दो बेटियों व 15 नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए!
शव का अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मरणकंडिका घाट पर रविवार की शाम किया गया जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र कुबेर पांडेय ने मुखाग्नि दी!