75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतीला पंचायत भवन पर मुखिया अमीत दूबे ने शान से लहराया तिरंगा
फोटो : ध्वजारोहण करते मुखिया संघ अध्यक्ष शह युवा मुखिया अमीत दूबे
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : प्रखंड छेत्र अन्तर्गत पतीला पंचायत भवन के प्रांगण में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पंचायत के यूवा मुखिया शह मुखिया संघ अध्यक्ष ने अमीत दूबे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व तिरंगे को सलामी दी। तथा लोगों ने राष्ट्र गान व राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। सेवा निवृत शिक्षक वैद्यनाथ पांडेय ने बड़ा ही खूबसूरत देशभक्ति गीत गाया। इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय सहित कई राष्ट्रीय नारों का तुमुल जयघोष किया। इस दौरान लोगों के बीच मिठाइयां बांटीं गयीं। मौके पर पंचायत के मुखिया अमीत कुमार दूबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा देश ब्रिटिश शासन से तो आजाद हो चुका है लेकिन हमारे देश के लोग अपनी मानसिकता से गुलाम बने हुए हैं उन्हें जागना होगा अपने हक के लिए आज उठानी होगी और सभी को एक साथ मिलकर अपने देश अपने समाज के उत्थान लिए आगे आकार लड़ना होगा तब जाकर हमारा देश सही मायने में आजाद होगा मुखिया अमीत दूबे ने कहा की जबतक हम सभी एक होकर इस भ्रष्ट सिस्टम और गलत मानसिकता के खिलाफ़ लड़ेंगे नहीं आवाज़ नहीं उठाएंगे तबतक आजाद हो कर भी गुलामी करनी पड़ेगी हम सभी को एक साथ मिलकर अपने देश अपने प्रखंड अपने पंचायत तथा समाज के हक अधिकार और मूलभूत सुविधाओं लिए लड़ना होगा और आवाज़ उठाना होगा क्यूंकि सही में आजादी लोगों का सोच सही हो लोगों का बेवस्था सुदृढ़ हो यथा लोग और समाज अपना हक अधिकार पा सके जिस दिन ऐसा हुआ सही मायने में आजादी उस दिन मिलेगी उन्होंने कहा की मेरा पूरा प्रयास है की मैं अपने पंचायत को सही मायने में गरीबी, भ्रष्टाचारी,बदहाली, से आजादी दिलाने का काम करुंगा सही सिस्टम बहाल करा सकूं मेरे नजर तब जा कर सही आजादी का मतलब रहेगा। इस मौके पर सशिरंज दूबे, सादिक अंसारी, तौकीर आलम, बुचु साव, राम पुकार राम, गोपाल साव, सहित कई लोग उपस्थित थे।