चितही पहाड़ी के पास किया गया
मृत सहायक अध्यापक प्रेमनाथ का अंतिम संस्कार
फ़ोटो : मृतक के रोते-बिलखते परिजन
फ़ोटो : मृतक के आवास पर लोगों की भीड़
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : थाना क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय हरिगावां के मृत सहायक अध्यापक प्रेमनाथ का अंतिम संस्कार मंगलवार को चितही पहाड़ी के पास किया गया। मृतक का छोटा पुत्र रोहित कुमार ने मुखाग्नि दी। मालूम हो कि सहायक अध्यापक प्रेमनाथ की मृत्यु ब्रेन हैमरेज होने से सोमवार को अचानक हो गयी थी।अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें भाजपा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, प्रखण्ड के सहायक अध्यापक राम रंजन, रामेश्वर पाल, अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, बिपिन पांडेय, ललन बैठा, अभिषेक सिंह, सहाबुद्दीन अंसारी, ब्रजेश पांडेय, रौशन सिंह, रामाश्रय साह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, नंदकिशोर राम सहित कई लोग शामिल हुए। मृतक का बड़ा पुत्र शुभम कुमार जो मजदूरी करने के लिए हरियाणा गया था। मंगलवार को दो बजे घर पहुंचा। उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। गांव व घर में कोहराम मचा हुआ था। प्रखण्ड के सहायक अध्यापकों ने सरकार से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।