सहायक अध्यापक व गांव निवासी गणेश चंद्रवंशी के पुत्र प्रेमनाथ की अकस्मात मौत Kandi

फोटो-मृतक प्रेमनाथ का फाइल फोटो।
फोटो-मृतक के रोते विलखते परिजन।

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के नव प्रावि हरिगावां के सहायक अध्यापक व गांव निवासी  गणेश चंद्रवंशी के लगभग 57 वर्षीय पुत्र प्रेमनाथ की अकस्मात मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 01 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपनी खेत में लगे गेहूं की फसल की सिंचाई कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उक्त गांव स्थित देवी मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें घबराहट हुई और वे गिर पड़े। आसपास के लोग दौड़े। परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद टेम्पू से इलाज के लिए उन्हें खरसोता ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव को पुनः घर पर लाया गया। जहां परिजनों का रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसी दुःखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। बता दें कि वे बहुत ही अच्छे सामाजिक, प्रतिष्ठित व मधुरभाषी थे। उन्होंने नव प्राथमिक विद्यालय हरिगावां में 15 जनवरी 2003 को सहायक अध्यापक के पद पर योगदान किए थे। वे गणित विषय के जानकार शिक्षक थे। वे अपने पिछे अपनी पत्नी कविता देवी, पुत्र शुभम कुमार व रोहित कुमार को छोड़ गए। उनकी एक बेटी रूपम है, जिसकी शादी हो चुकी है। खास बात की शिक्षक प्रेमनाथ ही अपने घर में कमाऊ व्यक्ति थे। उनके दो पुत्र पढ़ाई लिखाई कर बेरोजगार हैं।उनका बड़ा पुत्र हरियाणा में मजदूरी करता है।परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।सहायक अध्यापक प्रेमनाथ की अचानक मौत से प्रखंड के सभी शिक्षकों के बीच शोक व्याप्त है।मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व परिजनों को उचित सहायता देने की मांग सहायक अध्यापकों ने सरकार से किया है।