साकेत मिश्र की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रविवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली।कांडी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस अभियान में काण्डी पंचायत मुखिया विजय राम व कई ग्रामीण भी शामिल हुए। थाना प्रांगण से शुरू हुआ यह जागरूकता रैली मुख्य सड़क से ब्लॉक, बाजार होते बिजली सब स्टेशन तक गयी व पुनः वापस थाना पहुंच कर समाप्त हो गयी। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जो सभी विभागों में चलाने का निर्देश प्राप्त है। उसी के तहत आज कांडी पुलिस भी जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, ट्रिपल सवारी न करें व तेज गति से वाहन नही चलायें।